अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
अमिट रेखा के खबर का हुआ असर
कोल्हुई/आज– जिले के कोल्हुई कस्बे के सरकारी अस्पताल गली में विगत कई वर्षों से सड़क में बड़े बड़े गड्ढे होने से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी ,जिससे राहगीरों समेत स्थानीय निवासियों का हाल दुर्भर हो गया था ,रोड पर हल्की सी भी बरसात में जलजमाव होने से बदबू उठ रही थी जिससे संक्रामक बीमारियों के भी फैलने का खतरा बढ़ गया था, कोल्हुई युवा व्यापार मंडल इसको लेकर अधिकारियों से वार्ता किया और अमिट रेखा ने खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया जिसके बाद हरकत में आए विभाग ने सोमवार को तात्कालिक निस्तारण के लिए सड़क पर स्थित गङ्ढों में ईट और राबिश से अस्थाई राहत देने का कार्य शुरू किया ,विभाग के लोगो ने बताया कि बरसात के बाद इस रोड का स्थाई कायाकल्प किया जाएगा,साथ ही नाली जाम व नालियों का ढक्कन टूटने के सम्बन्ध में भी व्यापार मंडल टीम ने सेक्रेटरी पवन सिंह से वार्ता किया जिसपर सेक्रेटरी ने एक से दो दिन के अंदर नाली जाम की समस्या को भी दूर करने का आश्वासन दिया। उक्त मार्ग का सुद्धिकरण कराए जाने पर युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष देव अग्रहरि, उपाध्यक्ष अभिषेक रौनियार, संगठन महामंत्री असलम खान ,संयुक्त महामंत्री मोहन प्रजापति वरिष्ठ समाजसेवी अकबाल अहमद खान,समाजसेवी राकेश अग्रहरि समेत स्थायी निवासी असलम खान, रफीक खान ,रामेश्वर जायसवाल, पप्पू जायसवाल, दीनानाथ कसौधन, रामेश्वर जायसवाल, सूरज मोदनवाल , बैजनाथ,गुड्डू गौड़ आदि सैकड़ो लोगो ने खुशी जताई वही वरिष्ठ समाजसेवी अकबाल अहमद ने कहा विगत कई माह से सड़क जर्जर हो गया था जिससे सड़क पर चलना दुर्भर हो गया था जबकि लगातार कई दिनों से व्यापार मंडल युवा टीम के कोशिशो के बाद आज सड़क की मरम्मत अस्थाई रूप में विभाग द्वारा कराई जा रही है जिससे राहगिरो समेत मुहल्लेवासियों को काफी राहत मिलेगी।
More Stories
हलकान रही बच्चियां , भूखे प्यासे सड़को पर खड़ी रही
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं