युवा जनकल्याण समिति के पदाधिकारी ने जरुरतमंद लोगों में वितरण किये पैकेट भोजन
कार्यकर्ताओं का जन्मदिन जरुरतमंदों के साथ मनाना पूर्ण का कार्य: कुलदीप पाण्डेय
अमिट रेखा / संजय श्रीवास्तव /गोरखपुर
गोरखपुर! असहाय जरूरतमंदों की सेवा में सदैव तत्पर समाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के मार्गदर्शन में सुपर 30 मूहिम के अन्तर्गत दिनांक 4 दिसम्बर दिन शनिवार को रेलवे स्टेशन समिप सड़कों के किनारे रहने वाले लगभग 30 जरूरतमंद लोगों में भोजन पैकेट का वितरण किया गया।
युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने बताया कि संगठन से जुड़े सभी सामाजिक कार्यकर्ता अपने जन्मदिन को असहाय जरूरतमंदों या होनहार बच्चों के बीच में मनाते चले आ रहे हैं, इस दौरान संगठन के प्रदेश सचिव आदित्य पाण्डेय ने युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के साथ जाकर अपने 25 वें जन्मदिन पर समाज सेवा का कार्य किया तथा 30 जरूरतमंद लोगों में भोजन पैकेट का वितरण किये.
नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य परक निरंतर कार्य कर रही संगठन के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ताओं का समाज सेवा के प्रति समर्पण ही सेवा है जो समाज से एक अलग पहचान दिलाती है अपनों के साथ साथ समाज के असहाय लोगो के लिए भी समय निकालना, उनके लिए सामर्थ्य नुकसान दो वक्त के भोजन की व्यवस्था करना यही सच्ची नारायण की सेवा है.
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र