December 2, 2024

क्षेत्र पंचायत सदस्य बनी दुल्हन,कोर्ट मैरिज कर लड़ी थी पंचायत चुनाव

Spread the love

क्षेत्र पंचायत सदस्य बनी दुल्हन,कोर्ट मैरिज कर लड़ी थी पंचायत चुनाव

कोर्ट मैरिज के बाद भी दूल्हा दुल्हन रहे एक दूसरे से अलग अब हो गए जीवनसाथी

अमिट रेखा / कृष्णा यादव /तमकुहीराज /कुशीनगर

जनपद के विकास खण्ड तमकुहीराज के ग्राम पंचायत विहार खुर्द में अजीबो गरीब मामला सामने आया है बीते पंचायत चुनाव में क्षेत्र पंचायत चुनाव में अनुसूचित जनजाति सीट से चुनाव लड़ने के लिए कोर्ट में की गयी शादी व चुनाव में विजयश्री मिलने के उपरांत वीते दिवस हर्षोउल्लास के साथ शादी की रश्म पूरी की गयी जो खूब चर्चे में है शादी के अवसर पर पहुचे गणमान्य क्षेत्रीय लोगो सहित जनप्रतिनिधियो ने वर बधू को आशीर्वाद दिया
मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद के तमकुहीराज विकास खण्ड के ग्राम पंचायत विहार खुर्द में क्षेत्र पंचायत सदस्य का सीट आरक्षण में अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षण तय हुआ था चुकी उक्त ग्राम पंचायत में किसी पात्र के पास अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र नही था आनन फानन में देवरिया जनपद के करौदी बाजार में विहार खुर्द के युवक सूरज खरवार की रिश्ता तय हुआ चुकी देवरिया में इस बिरादरी को जनजाति माना जाता है और वैध प्रमाण पत्र भी जारी था इस वजह से आनन फानन में सूरज खरवार की शादी देवरिया जनपद के करौदी बाजार की नेहा से कोर्ट में कराया गया मतदाता बनाकर चुनाव लड़ाया गया इस दौरान इसी गाव की एक अन्य महिला जिसके पास भी जनजाति का प्रमाण पत्र था चुनाव लड़ गयी चुनाव रोमांचकारी हो गया लेकिन मतदाताओं ने नेहा को निराश नही किया उसे भारी मतों से विजयश्री दिला दिया
चुनाव में विजयश्री के बाद दूल्हा दुल्हन पक्ष ने दोनों की शादी का दिन तय किया जिनका तिलक 29 नवम्बर व विवाह 3 दिसम्बर को बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ जिसकी क्षेत्र में खूब चर्चे है इस विवाह को अनोखा कहा जा रहा है कोर्ट मैरिज के बाद भी दूल्हा दुल्हन पारिवारिक परिवेश में शादी की रश्म पूरी करने तक एक दूसरे से जुदा रहे इस शादी रश्म में गाव के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए
राजेश कुमार पाण्डेय

घर या अपने आसपास संक्रमण फैलने से बचाने और गंदगी के पूर्ण निपटान के लिये हमें ध्यान रखना चाहिये कि कूड़ा केवल कूड़ेदान में ही डालें। साफ-सफाई केवल एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि ये घर, समाज, समुदाय, और देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी है। हमें इसके महत्व और फायदों को समझना चाहिये। हमें कसम खानी चाहिये कि, न तो हम खुद गंदगी फैलाएंगे और किसी को फैलाने देंगे।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी देवेश मिश्रा, रोशनलाल भारती, लिपिक राजेन्द्र गुप्ता, सभासद इंदु देवी,शिव शंकर गुप्त, भगवती शरण पाण्डेय,मधोक गुप्ता,अजित सिंह,प्रिंस मद्धेशिया,कैलाश भारती,मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश तिवारी,राजेश्वर सिंह, अंजनी शुक्ला,कांग्रेस के नेता अजय जायसवाल,विजय यादव,शिव जी रौनियार, आज़ाद लाइन मैन, सतीश सैकड़ों लोगों ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रण लिया।

109430cookie-checkक्षेत्र पंचायत सदस्य बनी दुल्हन,कोर्ट मैरिज कर लड़ी थी पंचायत चुनाव