अमिट रेखा सुनील पांडेयब्यूरो महराजगंज।महराजगंज लक्ष्र्मीपुर क्षेत्र के बेलवा चौराहा पर आयोजित विष्णु महायज्ञ में उमडे श्रद्धालुलक्ष्मीपुर क्षेत्र के बेलवा चौराहा पर विष्णु महायज्ञ में मंगलवार को स्थानीय श्रद्धालुओ ने यज्ञ स्थल की परिक्रमा कर पूजा-अर्चना कर सुखमय जीवन की कामना की। प्रवचनकर्ता ने कहा भक्त व भगवान का संबंध अटूट होता है। भक्त जब भी अपने आराध्य को याद करता है तो ईश्वर सदैव उसी समय उसकी मदद करते है। संतों का सतसंग बडे भाग्य से मिलता है। बडे भाग्य से जहाँ यज्ञ होता है वहां भगवान का वास होता है, ईश्वर की अटूट कृपा अपने भक्तों पर बनी रहती है। बीती रात्रि में स्थानीय कलाकारों ने रामलीला का मंचन कर सबका मन मोह लिया। रामलीला कलाकारों द्वारा नारदमोह, विष्णु अवतार सहित देवराज इंद्र का सजीव किरदार प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।नारद के किरदार में अनिरुद्ध चौरसिया,विष्णु के किरदार में ध्रुवनारायण चौरसिया,इंद्र के किरदार में राजकुमार वर्मा तथा ब्रह्मा के किरदार में विंध्याचल गुप्ता इत्यादि ने अपनी कला का प्रदर्शन किया
यज्ञस्थल की पूजा अर्चना कर भक्तों ने किया परिक्रमा
486500cookie-checkयज्ञस्थल की पूजा अर्चना कर भक्तों ने किया परिक्रमा
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा