अमिट रेखा सुनील पांडेयब्यूरो महाराजगंज।महराजगंज जनपद की कोतवाली पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गैंग का खुलासा कर चोरी की 14 बाइक बरामद की है। पकड़े गए सभी लड़के स्कूल के छात्र है।पुलिस ने आज इसका खुलासा किया है।बाइक चोरी के अलावा ये गैंग चैन स्नैचिंग भी करता था। पुलिस ने कोतवाली इलाके में हुई चैन स्नैचिंग का भी खुलासा कर चैन बरामद कर लिया है।
वीओ1-महाराजगंज जनपद को सदर कोतवाली का यह नजारा है जहां मोटरसाइकिल के पीछे पुलिस टीम के बीच चेहरा छुपाते ये नयी उम्र के लड़के बाइक लिफ्टर है। गोरखपुर कुशीनगर महराजगंज में ये बाइक लिफ्टर बाइक चोरी कर सस्ते दामो में नेपाल बेच देते थे। पकड़े गए तीन आरोपियो में दो स्कूली छात्र है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की कुल चौदह मोटरसाइकिल बरामद किया है। हीरो, होंडा, और बजाज की ये सभी मोटरसाइकिल चोरी की हैवीओ2-पकडॉ गया यह गैंग बाइक चोरी के अलावा सुनसान लड़कियो महिलाओं के साथ चैन स्नैचिंग की घटना को भी अंजाम देते थे। जल्दी ही एक लड़की के साथ हुई चैन स्नैचिंग की घटना का भी पुलिस ने खुलासा करते हुए छीनी गयी चैन को।पुलिस पुलिस ने बरामद कर लिया है।
कोतवाली पुलिस ने 14 बाइक बरामद की

486800cookie-checkकोतवाली पुलिस ने 14 बाइक बरामद की
More Stories
उपाध्याय ने सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा में समर्पित कर दिया – जीपु शाही
खबर विस्तार से… कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर
कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर…..