अमिट रेखा -विनोद कुशवाहा
विशुनपुरा -कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के विशुनपुरा ब्लॉक के मंसाछापर हेड के तेजतर्रार राष्ट्रीय सहारा अखबार के वरिष्ठ संवादाता रामायण यादव की हार्टअटैक से अचानक मौत हो गई पत्रकारिता जगत में हर समय पत्रकारों के लिए खड़े रहने वाले रामायण यादव महज 48 वर्ष की आयु में ही पंचतत्व में विलीन हो गए ।शुक्रवार को बांसी नदी के किनारे प्रसिद्ध राम घाट पर उनका विधि विधान पूर्वक अंतिम संस्कार किया गया वरिष्ठ पत्रकार अपने पीछे अपनी धर्म पत्नी के साथ दो बेटे व दो बेटियों को छोड़कर चले गए ।पत्रकार रामायण यादव की मृत्यु की सूचना मिलते ही उनके घर से लेकर अंतिम संस्कार में शामिल होने की विभिन्न दलों के प्रतिनिधि समाजसेवी , पत्रकार आदि का हुजूम अंतिम यात्रा में शामिल रहा वरिष्ठ पत्रकार रामायण यादव की मुखाग्नि उनके बड़े बेटे मणिकांत यादव ने दी।
More Stories
उपाध्याय ने सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा में समर्पित कर दिया – जीपु शाही
खबर विस्तार से… कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर
कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर…..