September 8, 2024

विश्व शांति को पैदल भ्रमण कर रहा थाई बौद्ध भिक्षुओं का दल

Spread the love

जे

अमिट रेखा/समऊर बाजार/श्रवण कुमार गौतम 

 

 

बिहार से यूपी के सीमा में प्रवेश करते हुए बौद्ध भिक्षु विश्व शांति का संदेश लेकर करुणा प्रेम की दया तथागत गौतम बुद्ध की नगरी कुशीनगर जाते हुए। बोधगया बिहार से चलकर आते हुए।

बौद्ध भिक्षुओं के दल में लगभग 68 अनुयायी शामिल हैं। 90 दिन पहले यह जत्था थाईलैंड से हवाई यात्रा कर कोलकाता पहुंचा। वहां से पैदल ही देश में भगवान बुद्ध से जुड़े पवित्र तीर्थ स्थलों का भ्रमण कर भगवान बुद्ध की जन्मस्थली नेपाल के लुम्बिनी पहुंचे। अभी तक यह बौद्ध भिक्षु कोलकाता से बोधगया, वाराणसी, सारनाथ, प्रयागराज, कौशाम्बी, कानपु फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, सोनौली होते हुए लुम्बिनी पहुंचे। वहां 22 दिन भ्रमण के बाद बुधवार को 68 सदस्यी दल समऊर बाजार पहुंचे, जहां कुछ देर के लिए डेरा जमाया। घण्टों तक आराम करने के बाद समऊर बाजार में घूमने के बाद सुबह कुशीनगर को रवाना हो गए। बौद्ध भिक्षुओं के दल के एक सदस्य ने बताया कि संपूर्ण दुनिया में अमन और शांति का संदेश लेकर भ्रमण कर रहे हैं। सायं तक भगवान बुद्ध की नगरी कुशीनगर पहुंच जाएंगे।

135790cookie-checkविश्व शांति को पैदल भ्रमण कर रहा थाई बौद्ध भिक्षुओं का दल