*विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर नयी दिशा ने किया पौधरोपण*
*कसया नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ आयोजन*
अमिट रेखा /कसया कुशीनगर
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर रविवार को नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा कसया नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में पौधरोपण कर प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया गया।
संस्था सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र ने कहा कि जैव विविधता और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा हम सबके लिए महत्वपूर्ण है। एक स्थिर और स्वस्थ समाज को बनाए रखने हेतु स्वस्थ पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित करना जरूरी है। लुप्तप्राय पौधों और जानवरों के संरक्षण के साथ साथ प्रकृति के विभिन्न घटकों जैसे जीव-जंतु, वनस्पति, मिट्टी, पानी, ऊर्जा संसाधन और हवा को संतुलित रखना होगा। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाने का उद्देश्य इन सब बिंदुओं पर ध्यान देते हुए भविष्य की पीढ़ियों के लिए पर्यावरण को संरक्षित रखना है।
उपाध्यक्ष इंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि प्रकृति संरक्षण सामूहिक जिम्मेदारी है। हम सबको व्यक्तिगत स्तर पर पर्यावरण को प्रदूषित करने वाली चीजों से दूर रहना होगा अन्यथा हमारी पीढियां भयंकर पर्यावरणीय संकट झेलेंगी।
इस अवसर पर दिवाकर राव, शिवम प्रताप सिंह, शौर्य प्रताप सिंह, प्रांशु वर्मा, शिवम मौर्या, अनूप सिंह, दीपक गौड़, प्रिंस चौबे, शिवम यादव, दिलीप प्रजापति, विवेक पाल, मुकेश मिश्र आदि उपस्थि
त रहे।
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र