February 19, 2025

मडार बिन्वलिया राशन कार्ड कि दुकान पर घटतौली का मामला सामने आया 

Spread the love

 

मडार बिन्वलिया राशन कार्ड कि दुकान पर घटतौली का मामला सामने आया 

 

अमिट रेखा से कपिल देव कुशवाहा कुशीनगर

 

जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मडार बिन्वलिया का मामला सामने आया

मडार बिन्वलिया टोला विन्दवलिया में राशन कार्ड कि दुकान पर घटतौली को लेकर जनता में आक्रोश पैदा हुआ था

मडार बिन्वलिया राशन कार्ड धारक नाम राजकुमार पुत्र सुदामा वाह के जनता ने बताया कि सिर्फ राजकुमार के नाम से है मगर सुदामा ने संचालित करते हुए पकड़े गए मडार बिन्वलिया के जनता ने बताया कि हम सभी को हर युनिट पर एक किलो ग्राम कम राशन तौलते है पकड़े गए वहां के जनता ने शोर किया तो मौके पुलिस प्रशासन पहुंच गयी और सभी लोगों शान्त कराया उसके बाद ग्राम प्रधान रविन्द्र यादव और धर्मेंद्र रावत सिताराम गौतम सुबास गौतम रामाश्रय गौतम लक्षिरामा गौतम जैकिशुन गौतम नारायण गौतम अशोक सिंह रमेश कुमार बेचन सुरेश प्रसाद दिलीप कुमार लाल बहादुर विस्कर्मा अनिता देवी बहुत से आदि लोग मौजूद

रहे।

 

163600cookie-checkमडार बिन्वलिया राशन कार्ड कि दुकान पर घटतौली का मामला सामने आया