July 27, 2024

विशेष स्वच्छता अभियान मे सम्मिलित होकर विधायक ने लगाया झाड़ू

Spread the love

स्वास्थ्य और निरोग रहने के लिये हर जगह को साफ और स्वच्छ रखना होगा – रजनीकांत मणि त्रिपाठी

राज पाठक/अमिट रेखा
सपहा/कुशीनगर

नगरपालिका परिषद कुशीनगर के तत्वाधान मे विशेष स्वच्छता अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसया परिसर मे एवं नगर क्षेत्र में स्थित गार वेज पॉइंट झाड़ू लगा साफ-सफाई किया गयाl स्वच्छता अभियान मे भाग लेते हुए स्थानीय विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने झाड़ू लगा कर सफाई किया और कुड़े को उठाकर कूड़ेदान मे डाला, इस दौरान विधायक श्री मणि ने कहा कि अगर स्वास्थ्य और निरोग रहना है तो हर जगह को साफ और स्वच्छ रखना होगाlइस अवसर पर अधिशासी अधिकारी कसया प्रेमशंकर गुप्ता,नगर मंडल अध्यक्ष अनिल प्रताप राव,ओमप्रकाश जायसवाल ,राजन जायसवाल, अमिय गुप्त,अनिल सिंह ,सुनील पांडेय ,पंकज शर्मा, बाबू चकमा,नगरपालिका कर्मी आदि उपस्थित रहेl

109280cookie-checkविशेष स्वच्छता अभियान मे सम्मिलित होकर विधायक ने लगाया झाड़ू