June 24, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

पैसेंजर ट्रेन के अचानक नहीं चलने से क्षेत्रवासियों में रोश ब्याप्त

अमिट रेखा/पटहेरवा कुशीनगर

गोरखपुर नरकटियागंज रेलखंड पर 22 नवंबर से चलाई जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के अचानक नहीं चलने से क्षेत्रवासियों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है कुछ लोगों का कहना है कि नरकटियागंज से लगाएत उत्तर प्रदेश के प्राइवेट बसों के गोरखपुर तक हो रहे अवैध संचालन को लेकर ट्रेनें स्थगित कराई गई हैं जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है
बताते चलें कि कोबिड काल के दौरान गोरखपुर नरकटियागंज रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनों का संचलन ठप हो गया था कोविड-19 समाप्त होने के बाद रेल प्रशासन ने मात्र एक स्पेशल ट्रेन 5096और 5450गोरखपुर से नरकटियागंज तक अप और डाउन मे चलाया जो सुबह 6:55 बजे गोरखपुर से चलकर नरकटिया गंज को जाती है तथा इधर से रिटर्न होकर 9:00 बजे रात में गोरखपुर पहुंचती है इस रूट पर दिन में कोई ट्रेन नहीं होने के कारण गोरखपुर आने जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है सबसे ज्यादा पीड़ा मरीजों को झेलनी पड़ती है जिनको गोरखपुर ले जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसी बीच रेल प्रशासन ने आम आदमियों की सुविधा के लिए एक पैसेंजर ट्रेन शाम के 6:45 बजे गोरखपुर से चलाने का निर्णय किया था लेकिन वह भी ट्रेन नहीं चली जिससे लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हो गई हैं कुछ लोगों का कहना है रेल प्रशासन प्राइवेट बस मालिकों के चंगुल में फंस गया है जिससे पैसेंजर ट्रेनों को नहीं चला रहा है इस संबंध में रेल जनसंपर्क अधिकारी गोरखपुर पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से अग्रिम आदेश तक ट्रेन बंद हैं।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com