July 27, 2024

विकास खंण्ड भटनी में अटल बिहारी वाजपेई के जयंती पर कृषक गोष्ठी का किया गया आयोजन

Spread the love

अमिट रेखा दिनेश गुप्ता

भटनी देवरिया भटनी के ब्लाक प्रांगण में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा किसानों के एलईडी द्वारा सम्बोधित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक कमलेश शुक्ला ने किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम -किसान निधि के अंतर्गत 9 करोड़ किसान परिवारों को 18000 करोड़ रुपये का हस्तांतरण सीधे उनके बैंक खातों में वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा निर्गत किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार का मूलमंत्र किसानों का हित करना है। 1 हजार से अधिक कृषि मंडियों को ऑनलाइन जोड़ा गया है और किसान इससे लाभ कमा रहे है।
क्षेत्रीय विधायक कमलेश शुक्ला किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री बीमा योजना से 6.6 करोड़ आवेदक किसानों को लाभ पहुचा एवम 87000 करोड़ रुपये से अधिक के दावों का भुगतान किया गया।आज सरकार किसानों के हित मे कदम उठा रही है। आज किसानों का आय दुगुना हो रहा है। उन्होंने अटल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
एवं भटनी बिजेपी मंण्डल अध्यक्ष योगेश प्रजापति उपस्थित रहे।उनहोने भी श्री अटल जी के जिवन चरित्र पर वर्णन किया तथा किशान मेले मे क्षेत्र के सभी किशान भाई उपस्थित रहे एवं भटनी बिजेपी कार्यकर्ता गड संतोष तिवारी, भटनी पुर्व मंण्डल अध्यक्ष हितेंद्र तिवारी ,शिवमंगल सिंह, भरत सिंह, रामअवतार कुस्वाहा, आन्द कुस्वाहा, अनुराग सिंह, संतोष सिंह प्रतीक मिश्र,सुबोध तिवारी, इत्यादि बिजेपी कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।एवं इस किशान मेले में भटनी थाना अध्यक्ष अपने मय फोर्स के साथ जगह जगह पर मुस्तैद रहे ।

11890cookie-checkविकास खंण्ड भटनी में अटल बिहारी वाजपेई के जयंती पर कृषक गोष्ठी का किया गया आयोजन