June 15, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

पोल से टकराई बुलेट एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल

अमिट रेखा दिनेश गुप्ता

भटनी देवरिया देवरिया के रामनाथ मुहल्ला निवासी धीरज शुक्ल (25) पुत्र मार्कंडेय शुक्ल की गुरुवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को इसकी जानकारी दी। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक, भटनी थाना क्षेत्र के सिसवां गांव निवासी मार्कंडेय शुक्ल देवरिया के रामनाथ मुहल्ले में मकान बनवाकर रहते हैं। उनके छह पुत्रों में धीरज सबसे छोटा था। वह गुरुवार की रात अपने तीन दोस्तों के साथ बुलेट से एक दोस्त को छोड़ने के लिए रुद्रपुर के तरफ जा रहा था। इस दौरान सदर कोतवाली के कतरारी गांव के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक से बचने के प्रयास में बुलेट विद्युत पोल में जा भिड़ा। हादसे में तीनों घायल हो गए।शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखकर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां ले जाते समय धीरज की मौत हो गई। जबकि दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com