October 12, 2024

विद्यालय है या गाय, भैस खिलाने का मैदान- ‘राजस्व और पुलिस’ विभाग की दिखी कमजोरी,सरकारी स्कूल पर कब्जा-

Spread the love

विद्यालय है या गाय, भैस खिलाने का मैदान-
राजस्व और पुलिस विभाग की दिखी कमजोरी,सरकारी स्कूल पर कब्जा-
बदबूदार दुर्गन्ध से प्रधानाध्यापक परेशान-
अमिटरेखा नन्द राय
देवरिया-
जनपद देवरिया ब्लाक पथरदेवा के थाना बघौचघाट क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा सेमरी में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक आज खून की आंसू बहा रहे है। बीते दिनों प्रधानाध्यापक ने आस पास के विद्यालय पर अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ नजदीकी थाने में तहरीर देकर थानेदार को अवगत कराया था। कि विद्यालय परिसर में गाय भैस का बसेरा बना हुआ है , गन्दगी व मल मूत्र के दुर्गंध से विद्यालय भवन में बैठना मुश्किल हो गया है लगातार चल रहे कोरोना काल की लंबी स्कूल छूटी के कारण अगल बगल के लोगो के द्वारा गाय भैस को चारा खिलाने के लिए नाद बना लिया गया है। काफी समझाने के बाद भी अब विद्यालय पर अतिक्रमण करने वाले सुन नही रहे है प्रधानाध्यापक अब्दुल खान के शिकायत के पश्चात थानेदार के द्वारा आस पास के अतिक्रमणकारियों से पूछ ताछ की गई वही राजस्व का हवाला देते हुए टाल दिया गया, इस बीच प्रधानाध्यापक ने कहा है कि सुनवाई एक दो दिनों में नही हुई तो विद्यालय परिसर से अतिक्रमण को हटवाने के लिए उच्चाधिकारियों से शिकायत की जाएगी।

69830cookie-checkविद्यालय है या गाय, भैस खिलाने का मैदान- ‘राजस्व और पुलिस’ विभाग की दिखी कमजोरी,सरकारी स्कूल पर कब्जा-