June 25, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

वीआईपी जिला मुख्यमंत्री जी के जिले गोरखपुर का यह कारनामा

वीआईपी जिला मुख्यमंत्री जी के जिले गोरखपुर का यह कारनामा

*अमिट रेखा सत्य प्रकाश यादव*

ब्यूरो गोरखपुर -अधिकारी और फैक्ट्री मालिक की मिलीभगत से हो रहा है गोरखपुर सहजनवाॅ गैलेंट इस्पातi सरिया फैक्ट्री के मालिक सहजनवाॅ एसडीएम को मिला करके पुलिस लगाकर के जबरन पी डब्ल्यू डी की सड़क, रेलवे का नाला एवं गरीब किसानों की जमीन कब्जा कर रहे हैं यह अपने आप को माननीय मुख्यमंत्री जी का मित्र कहते हैं और अभी यह प्रकरण कुछ दिन पहले शुरू हुआ था जिसमें हम समाजवादी सैकड़ों गांव के राहगीरों किसानों नौजवानों के साथ धरना प्रदर्शन किए थे ,जिसे पैमाइश के लिए रोका गया था, पैमाइश तो नहीं हुई परन्तु लगभग 1 महीने बाद पुन: अपनी गुंडई दबंगई से प्रशासन शासन को मिला करके जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं, यह है भाजपा सरकार- गरीब किसानों की जमीन और आम राहगीरों के रास्ते और सैकड़ों गांवों का पानी बहने के नाले को कब्जा करा रही है ग्रामीणों को पुलिस और प्रशासन के लाठी के दम पर भगाया जा रहा है एवं मुकदमे में फंसाने एवं जीवन बर्बाद करने की धमकी दी जा रही है
मनोज यादव सहजनवाॅ पूर्व प्रत्याशी सपा विधानसभा 324 सहजनवां गोरखपुर यूपी

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com