July 27, 2024

जिला कारागार का औचक निरीक्षण करते जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अमिट रेखा सुनील कुमार ब्यूरो चीफ महराजगंज महराजगंज 23 जनवरी 2021,जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर कैदियों की समस्याओ सहित अन्य ब्यवस्थाओ को भी देखा । जिलाधिकारी ने कैदियों की दैनिक समस्याओं की जानकारी में मुलाकाती व वार्ता की बात बताई गयी । जिसमें आश्वस्त किया गया कि परेशान न हो धीरे धीरे समस्यायें हल हो रहा है मुलाकाती भी शुरू हो जायेगी । महिला बैरक में बच्चो को पढने हेतु पुस्तक,पेंशल व खिलौने भी वितरित किया गया । कारागार परिसर में ही महिला कारागार का निर्माण का भी निरीक्षण कर मानक व गुणवक्ता पर ध्यान देने हेतु निर्देश दिया । उक्त अवसर पर अपर एसडीए/ प्रभारी जेल अधीक्षक अविनाश कुमार,जिला जेलर अरविन्द श्रीवास्तव,डिप्टी जेलर सहित पुलिस फोर्स भी मौजूद रही ।

Spread the love

जिला कारागार का औचक निरीक्षण करते जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक

 

अमिट रेखा सुनील कुमार
ब्यूरो चीफ महराजगंज

 

महराजगंज 23 जनवरी 2021,जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर कैदियों की समस्याओ सहित अन्य ब्यवस्थाओ को भी देखा ।
जिलाधिकारी ने कैदियों की दैनिक समस्याओं की जानकारी में मुलाकाती व वार्ता की बात बताई गयी । जिसमें आश्वस्त किया गया कि परेशान न हो धीरे धीरे समस्यायें हल हो रहा है मुलाकाती भी शुरू हो जायेगी । महिला बैरक में बच्चो को पढने हेतु पुस्तक,पेंशल व खिलौने भी वितरित किया गया । कारागार परिसर में ही महिला कारागार का निर्माण का भी निरीक्षण कर मानक व गुणवक्ता पर ध्यान देने हेतु निर्देश दिया ।
उक्त अवसर पर अपर एसडीए/ प्रभारी जेल अधीक्षक अविनाश कुमार,जिला जेलर अरविन्द श्रीवास्तव,डिप्टी जेलर सहित पुलिस फोर्स भी मौजूद रही ।

32870cookie-checkजिला कारागार का औचक निरीक्षण करते जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अमिट रेखा सुनील कुमार ब्यूरो चीफ महराजगंज महराजगंज 23 जनवरी 2021,जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर कैदियों की समस्याओ सहित अन्य ब्यवस्थाओ को भी देखा । जिलाधिकारी ने कैदियों की दैनिक समस्याओं की जानकारी में मुलाकाती व वार्ता की बात बताई गयी । जिसमें आश्वस्त किया गया कि परेशान न हो धीरे धीरे समस्यायें हल हो रहा है मुलाकाती भी शुरू हो जायेगी । महिला बैरक में बच्चो को पढने हेतु पुस्तक,पेंशल व खिलौने भी वितरित किया गया । कारागार परिसर में ही महिला कारागार का निर्माण का भी निरीक्षण कर मानक व गुणवक्ता पर ध्यान देने हेतु निर्देश दिया । उक्त अवसर पर अपर एसडीए/ प्रभारी जेल अधीक्षक अविनाश कुमार,जिला जेलर अरविन्द श्रीवास्तव,डिप्टी जेलर सहित पुलिस फोर्स भी मौजूद रही ।