अमिट रेखा अजय कुमार सिंह
अयोध्या।भाजपा नेता हिंदेश सिंह को हलियापुर जिला पंचायत वार्ड नंबर 26 से प्रत्याशी हेतु चुनाव लड़ने के लिए हरी झंडी मिलने की पूरी संभावना नजर आ रही है भाजपा नेता हिंदेश सिंह के द्वारा पिछले कई वर्षों से अमेठी और सुल्तानपुर जनपद क्षेत्र में पार्टी के लिए किए जा रहे जनता के हितकर कार्यों व संगठन हित में लगातार कार्यों के प्रति समर्पित रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सूत्रों की माने तो भाजपा संगठन की गोपनीय रिपोर्ट में पार्टी के ब्लॉक जिला इकाई की जो गोपनीय रिपोर्ट है सूत्र बताते हैं ज्यादातर संगठन के लोगों ने जो जमीन से जुड़े हैं वह हिंदेश सिंह के पक्ष में अपनी बातें रखते हुए रिपोर्ट की है उच्च शीर्ष नेतृत्व के हरी झंडी का इंतजार है जल्द ही भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा भाजपा नेता हिंदेश सिंह के नाम की घोषणा किए जाने की प्रबल संभावना है।
वार्ड नंबर 26 से भाजपा नेता हिंदेश सिंह टिकट के प्रबल दावेदार
569600cookie-checkवार्ड नंबर 26 से भाजपा नेता हिंदेश सिंह टिकट के प्रबल दावेदार
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा