| अमिट रेखा सुनील पांडेयब्यूरो महाराजगंज। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 02.04.2021 को थाना निचलौल पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-132/21 धारा 302,201,394,411 भा0द0वि0 का सफल अनावरण करते हुये अभियुक्त अभिषेक प्रजापति पुत्र अनिरुध प्रजापति नि0 पिपरा बाबू उम्र 19 वर्ष थाना कोतवाली जनपद महराजगंज को थाना निचलौल क्षेत्रान्तर्गत लेदी जंगल में स्थित बन सत्ती माई स्थान से गिरफ्तार किया गया । *घटना का विवरण-* दिनांक 22/23.03.2021 को मृतक जितेन्द्र पुत्र रमेश प्रजापति ग्रा0 नौनिया पोस्ट गड़ौरा थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज का शव ग्राम ओबरी चौक रोड पर जीवन फिल्म स्टूडियो के पास केबिल के तार से हाथ पैर व मुंह बंधा हुआ सेफ्टी टैंक में पाया गया था । इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह द्वारा मय फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था मृतक के परीजनों की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 132/21 धारा 302,201,394,411 भादवि बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था । *हत्या का कारण-* आज दिनांक 02-04-2021 को प्रभारी निरीक्षक निचलौल निर्भय कुमार सिंह मय हमराहियान क्षेत्र मे मौजूद थे कि जरिए मुखबीर खास सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम ओबरी चौक रोड पर जीवन फिल्म स्टूडियो के दुकान के मालिक जितेन्द्र प्रजापति की जो हत्या अभी हाल में हुई थी औऱ उसके दुकान का सभी सामान लूटा गया था, उक्त अभियुक्त लेदी जंगल में लूटे गये सामान के साथ वन सत्ती माई स्थान के पास मौजूद है कहीं भागने की फिराक मे साधन का इन्तजार कर रहा है यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास कर प्र0नि0 मय हमराह व मुखबीर खास को साथ लेकर मुखबीर के बताये हुए स्थान पर पहुँचकर पुलिसबल द्वारा पेड़ के आड़ से छिपते छिपाते हुए उक्त व्यक्ति को सामान सहित घेरकर पकड़ लिया गया । नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अभिषेक प्रजापति S/O अनिरुद्ध प्रजापति उम्र 19 वर्ष ग्राम पिपरा बाबू थाना कोतवाली सदर जनपद महराजगंज बताया, कब्जे में रखे हुए बोरा व गत्ते में रखे हुए सामानो के विषय में कडाई से पूछने पर बताया कि दि0 22/23-03.2021 की रात मे ओबरी चौक रोड पर स्थित जीवन फिल्म स्टूडियो के मालिक जितेन्द्र पुत्र रमेश प्रजापति की हत्या ईट से मारकर उसके पास मौजूद रुपये के लालच में किया था तथा लाश को केबिल के तार से हाथ पैर व मुंह बाँधकर दुकान के पास सेफ्टी टैंक में छिपा दिया था और इसके स्टूडियो का सारा सामान लेदी जंगल में छिपा दिया था आज मौका पाकर सामान को बेचने के लिए ले जाने वाला था कि आप लोग पकड़ लिये । अभियुक्त अभिषेक प्रजापति को मुकदमा उपरोक्त से अवगत कराकर समय करीब 03.20 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया अग्रिम विधीक कार्यवाही करते हुये चालान माननीय न्यायालय किया गया । Attachments areaReplyForward | |
More Stories
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा