October 12, 2024

उप जिला अधिकारी शाहाबाद की उपस्थिति मे सफाई कर्मियों को किया गया ड्रेस वितरण

Spread the love

*अमिट रेखा ताहिर हुसैन*
ब्यूरो हरदोई। आज हरदोई की पिहानी नगर पालिका शासनादेशानुसार अनुमन्य सफाई कार्मिकों को नगर पालिका परिषद पिहानी में आज सायं उपजिलाधिकारी महोदय/ प्रशासक तथा अधिशासी अधिकारी महोदय द्वारा शीतकालीन वर्दी का वितरण किया गया। इस मौके पर सभी सभासद उपस्थित रहे।

11620cookie-checkउप जिला अधिकारी शाहाबाद की उपस्थिति मे सफाई कर्मियों को किया गया ड्रेस वितरण