मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए।जानकारी के मुताबिक रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम मुजफ्फरपुर(मुदफ़रागांव)के पास एक डीसीएम व पिकप की टक्कर हो गई जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए उसी जगह के होटल पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना भेलसर चौकी प्रभारी को दी।घटना की सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी संतोष उपाध्याय ने तत्काल अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुँचकर 108 एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिये सीएचसी रुदौली भिजवाया जहा पर एक की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।इस टक्कर के कारण आवागमन बाधित हो गया जिसे मौजूद पुलिस ने क्रेन की मदद से गाडी को राष्ट्रीय राजमार्ग से हटवा कर भेलसर चौकी ले आई।इस सम्बन्ध में भेलसर चौकी प्रभारी शन्तोष उपाध्याय ने बताया कि बुधवार की सुबह आगे जा रही पिकप में डीसीएम ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमे डीसीएम चालक राहुल कुमार वर्ष 22 व परिचालक सद्दाम 33 वर्ष निवासी गण ग्राम मलखा थाना भगवादपुर जनपद मुरादाबाद गंभीर रूप से घायल हो गये।जबकि छोटा हाथी पिकप में सवार सभी लोग बाल बाल बच गये।दोनों घायलों को इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस से सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया गया है जिसमे से एक की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
More Stories
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा