देवरिया (ब्यूरो )
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु एवं कानून सुरक्षा व्यवस्था समिति की माह जून 2021 की बैठक 23 जून को अपरान्ह 5 बजे से गूगल मीट निर्धारित है।
उपायुक्त उद्योग ने यह जानकारी देते हुए सभी संबंधित सदस्यों से समस्त सूचनाओं सहित गूगल मीट के माध्यम से समय से प्रतिभाग करने की अपेक्षा की है।
658900cookie-checkउद्योग बधु की गूगल मीट 23 जून को
More Stories
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
दूसरे दिन भी कृषी मंत्री ने कराई पकहा नदी की सफाई
विमुक्त घुमंतू जनजाति विकास परिषद के सदस्यों ने किया नवनिर्वाचित सांसद का स्वागत