September 8, 2024

तमकुहीराज तहसील के विभिन्न गांव सभाओं के भू-माफियाओं में हडकंप

Spread the love

तमकुहीराज तहसील के विभिन्न गांव सभाओं के भू-माफियाओं में हडकंप  

 सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण को राजस्व एवं पुलिस टीम ने अतिक्रमण हटवाया

अमिट रेखा /हरेंद्र कुमार द्विवेदी /जानकी नगर / कुशीनगर

विकासखंड दुदही के ग्राम रकबा दुलमा  पट्टी में गांव से निकलने वाले नाले पर जबरन कब्जा कर पानी के बहाव को अवरुद्ध करने वालों के विरुद्ध नायब तहसीलदार तमकुही राज की प्रतिनिधित्व मे पहुंची राजस्व एवं पुलिस टीम ने अतिक्रमण हटवा कर कब्जा मुक्त कराया। भू-माफियाओं में हडकंप मचा है .         

                           मिली जानकारी के मुताबिक  पूरे तहसील परिसर में भू माफियाओं द्वारा सरकारी जमीनों पर जबरन कब्जा करना एक परिपाटी सी बन गई है जिसे अतिक्रमण मुक्त कराना एक टेढ़ी खीर साबित हो रही है। ऐसे में जिलाधिकारी कुशीनगर के निर्देश पर तमकुहीराज तहसील के विभिन्न गांव सभाओं में राजस्व टीम और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के तहत अलग-अलग स्थानों से अतिक्रमण हटाए जाने की शुरुआत की गई है। इसी क्रम में नायब तहसीलदार सुनील सिंहकी अगुवाई मे क्षेत्रीय लेखपाल एवं वर्तमान में कानूनगो का प्रभार लिए लेख पाल अश्वनी कुमार राय, लेखपाल बब्बन  बिहारी मिश्रा, लेखपाल खालिद और लेखपाल विनोद कुमार के साथ मौके पर पहुंची सेवरही पुलिस ने ग्राम रकबा दुलमा पट्टी में नाले की भूमि पर अवैध रूप से काबिज लगभग आधा दर्जन कब्जा धारियों से  उनके कथित आशियाने को हटवा कर सरकारी नाले की भूमि को कब्जा मुक्त कराया ।इस पूरे कार्यक्रम को सम्पन कराने वाले गांव के ग्राम प्रधान हैदर अंसारी ने  बताया कि आने वाले दिनों में गांव से निकलने वाला नाले का पानी अब सुचारु रूप से बाहर निकल जायेगा जिससे एक तरफ़ जहां गावकी समुचित सफाई हो सकेगी वही प्रदूषण से होने वाली अनेक बीमारियों से भी बचा जा सकेगाl

143040cookie-checkतमकुहीराज तहसील के विभिन्न गांव सभाओं के भू-माफियाओं में हडकंप