पत्थल उखाड़ कर फेकने के आरोप मे एक के उपर मुकदमा दर्ज
अमिट रेखा नन्हे तिवारी
बघौचघाट देवरिया।। जनपद देवरिया के बघौचघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पांडेपुर मुंडेरा में पत्थल नसीब के पत्थर हटाने को लेकर विवाद हो गया। हुआ यू कि शारदा पटेल पुत्र सुब्बा पटेल ने अपनी जमीन पर पैमाइश कराकर पत्थल गड़वा दिया था।प्रतिवादी गढ़ सूर्यप्रकाश गौतम पुत्र जगदीश गौतम ने
पत्थल उखाड़ कर फेक दिया। जब शारदा पटेल इस वावत पूछने गए तो प्रतिवादी द्वारा भद्दी भद्दी देते हुए जान माल की धमकी दी गई।इस संबंध मे थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया की मामला संज्ञान मे है मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
1432100cookie-checkपत्थल उखाड़ कर फेकने के आरोप मे एक के उपर मुकदमा दर्ज
More Stories
कुशीनगर में 3 कलयुगी बेटों ने ईंट से सिर कूंच बाप को उतारा मौत के घाट
पुत्र की कमजोरी का शिकार बन गया पिता लगा दी तरकुलवा थाने पर गुहार
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली