February 19, 2025

हजारों श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान पर लगाई आस्था की डुबकी

Spread the love

हजारों श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान पर लगाई आस्था की डुबकी

– अमृत स्नान को लेकर नदी घाट पर रही पुलिस की पैनी नजर

-बघौचघाट थानेदार के द्वारा वृद्ध माताओं पर रही पैनी नजर , श्रद्धालुओं ने की इसकी सराहना

अमिट रेखा देवरिया/ बघौचघाट। मौनी अमावस्या पर लगे अमृत स्नान को लेकर आज हजारों श्रद्धालुओं ने बघौचघाट क्षेत्र की नदी घाट पर आस्था की डुबकी लगाई। सुबह श्रद्धालुओं की भीड़ बघौचघाट खनुवा नदी से लेकर पकहा घाट तक लगी रही। श्रद्धालुओं के स्नान हेतु नदी घाट की सर सफाई क्षेत्रिय जनप्रतिनिधी , ग्राम प्रधान व प्रशासन के द्वारा पहले से कराई गई थी जहां पवित्र नदी के अमृत नीर में श्रद्धालुओं के द्वारा भय मुक्त परिवेश में आस्था की डुबकी लगाई गई। जानकारी के मोताबिक़ थाना बघौचघाट के थानेदार प्रदीप कुमार अस्थाना के द्वारा जगह -जगह नदी घाटों पर पुलिस टीम के द्वारा पैनी नजर रखी गई थी। इस दौरान थानेदार के द्वारा वृद्ध महिलाओं को नदी घाट तक सुरक्षित पहुचाने का कार्य किया जाता रहा तथा स्नान ध्यान के बाद वृद्ध महिलाओं को सुरक्षित घाट के बाहर निकालने का कार्य होता रहा। जिसकी सराहना भी श्रद्धालुओं के द्वारा जोरदार तरीके से होता रहा। इस दौरान थाना बघौचघाट के कांस्टेबल अपनी ड्यूटी को निष्ठा के साथ निभाते देखे गए। बतादे की मौनी अमावस्या पर लगा यह धार्मिक अमृत स्नान किसी वरदान से कम नही आका जा रहा था। यही कारण रहा की सुबह 4 बजे से लेकर 10 बजे तक क्षेत्र के नदी घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ हजारों हजारों की संख्या में देखी गई। संवाद

174660cookie-checkहजारों श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान पर लगाई आस्था की डुबकी