सेवरहीं परिक्षेत्र के बिगड़ती कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने की पावन नियत से पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने थानाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह को सेवरही थाने की कमान सौंप दी है ।नए थानाध्यक्ष श्री सिंह ने सेवरही की कमान संभालते हुए अपने मातहतों की नकेल कसते हुए यह सुनिश्चित करने का निर्देश जारी कर दिया कि शरीफ छेड़े नहीं जाएंगे और हरीफ बक्से नहीं जाएंगे। शरीफ और हरीफ के बीच चटक रेखा खींचनी ही पड़ेगीl श्री सिंह ने सर्वप्रथम अपना पदभार ग्रहण करते ही सेवरही थाना क्षेत्र के पूरे परीक्षेत्र का दौरा किया और यह साफ कर दिया कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कानून व्यवस्था हमारी पहली प्राथमिकता होगीl वही पुलिस चौकी सेवरही पर एसआई दीपक सिंह की तैनाती भी कर दी गई है। यह भी एक संयोग ही है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने एक ही दिन सेवरही थाने में आमद किया है और अपने-अपने दायित्वों के निर्वहन में जुड़ गए हैं ।
हरीन्द्र कुमार द्विवेदी (अमिट रेखा) तमकुही राज कुशीनगर 13जून 2023
हरीन्द्र कुमार द्विवेदी (अमिट रेखा) तमकुही राज कुशीनगर 13जून 2023
More Stories
कुशीनगर में 3 कलयुगी बेटों ने ईंट से सिर कूंच बाप को उतारा मौत के घाट
पुत्र की कमजोरी का शिकार बन गया पिता लगा दी तरकुलवा थाने पर गुहार
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली