September 17, 2024

तमकुही ब्लॉक संघ के रजनीश राय चुने गए प्रधान संघ के अध्यक्ष

Spread the love

अमिटरेखा— कृष्णा यादव तहसील प्रभारी
तमकुही राज- कुशीनगर

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू राय ने निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर दी बधाई

रविवार को तमकुही ब्लॉक के निर्वाचित ग्राम प्रधान संघ की बैठक ब्लॉक परिसर में मीटिंग हाल में हुई जिसमें ग्राम प्रधानों की समस्याओं के प्रति प्रधान संघ संगठन की जिम्मेदारी पर चर्चा की गई तदुपरांत उपस्थित ग्राम प्रधानों ने निर्वाचित ग्राम प्रधान व राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार तथा तमकुही राज तहसील में कार्यरत अधिवक्ता रजनीश राय को निर्विरोध प्रधान संघ का अध्यक्ष चुनने का कार्य किया इस अवसर पर भारी तादात में निर्वाचित ग्राम प्रधान गण उपस्थित रहे नवागत ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि वशिष्ठ राय उर्फ गुड्डू राय ने निर्विरोध निर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष पद पर रजनीश राय को ग्राम प्रधानों द्वारा दी गई जिम्मेदारी का हार्दिक दिल से स्वागत किया है।

71780cookie-checkतमकुही ब्लॉक संघ के रजनीश राय चुने गए प्रधान संघ के अध्यक्ष