December 4, 2024

तहसील फरेंदा का मुआयना करते जिलाधिकारी

Spread the love

तहसील फरेंदा का मुआयना करते जिलाधिकारी

 

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज

 

महराजगंज,जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार द्वारा तहसील फरेन्दा कार्यालय व न्यायालय का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण में जिलाधिकारी द्वारा साफ सफाई सहित आर0के0दफ्तर, संग्रह अनुभाग , वी0आर0सी0/ मतदाता पंजीकरण, भू- अभिलेखागार ,एस0डी0एम0,तहसीलदार व नायब तहसीलदार न्यायालय का निरीक्षण कर हुए वादो का निस्तारण विना समय गवायें करने का निर्देश दिया । भू अभिलेखागार में ग्राम खजुरिया व पुरन्दरपुर की बस्तो का निरीक्षण किया गया । बस्ता निरीक्षण में 1407 से 1412 तक का फसली खसरा व खतौनी को देखा गया । संग्रह अनुभाग में राजस्व वसूली का निरीक्षण करते हुए संग्रहित धनराशि को आनलाईन कम्प्यूर में दर्ज करने के निर्देश व बडे बकायेदारो से राजस्व वसूली को बढ़या जाय । आर -6 में अमल बरामद का तत्कात कम्प्यूटरीकृत कर खतौनी में भी दर्ज किया जाय । उक्त अवसर पर एस0डी0एम0राजेश कुमार जायसवाल,तहसीलदार वाचस्पति सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थति रहे ।

31090cookie-checkतहसील फरेंदा का मुआयना करते जिलाधिकारी