अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज
अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज निवेश कटियार के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 22.12.2020 प्र0नि0 नौतनवा छोटेलाल मय हमराही कर्मचारी गण के साथ तलाश वांछित/वारंटी, देखभाल क्षेत्र मे मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 219/20 धारा 147,323,332,353, 504,506, 427 भा0द0वि0 व 3(1) घ अनसूचित जाति/जन जाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम व 7 सीएलए एक्ट का वांछित अभियुक्त जगरनाथ कसौधन पुत्र स्व0 सुखारी कसौधन नि0 वार्ड नंबर- 25 गांधीनगर कस्बा नौतनवां, थाना नौतनवां जनपद महराजगंज, बाईपास रोड जयगुरुदेव चाय की दुकान पर मौजूद है तथा कहीं भागने की फिराक मे सवारी का इन्तजार कर रहा है। यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। उक्त सूचना पर विश्वास कर पुलिस बल द्वारा बाईपास रोड जयगुरुदेव चाय की दुकान पर पहुंचा गया तो अभियुक्त वहीं मौजुद मिला जिसको तत्परता पूर्वक वहीं पकड़ लिया गया। नाम पता तस्दीक करते हुए कारण गिरफ्तारी से अवगत करा कर पुलिस हिरासत में लिया गया एवं अन्य विधिक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 02/09/2020 को समय करीब 12:00 बजे दिन मे अधिशाषी अधिकारी विरेंद्र कुमार राव नगर पालिका परिषद नौतनवां व सहकर्मी सरकारी कार्य से सफाई व वाटर सप्लाई चेक करने हेतु नगर मे जा रहे थे, तो रेलवे स्टेशन चौराहे के पास अभियुक्तगण द्वारा मोटरसाइकिल से खींच कर जाति सूचक गालियां देते हुए मारा पीटा गया, चीखने- चिल्लाने पर राहगीरों द्वरा बचाया गया जिसपर अभियुक्त हत्या करने की धमकी व गालियां देते हुए वहां से भाग गया था ।
गिरफ्तार अभियुक्त
जगरनाथ कसौधन पुत्र स्व0 सुखारी कसौधन नि0 वार्ड नंबर- 25 गांधीनगर कस्बा नौतनवां, थाना नौतनवां जनपद महराजगंज।
पुलिस टीम-
1- प्र0नि0 छोटेलाल थाना नौतनवा जनपद महराजगंज ।
2- उ0नि0 गौरव यादव थाना नौतनवा जनपद महराजगंज।
3- कां0 जितेंद्र सिंह यादव थाना नौतनवा जनपद महराजगंज।
4- कां0 संदीप कुमार थाना नौतनवा जनपद महराजगंज।
More Stories
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई