December 6, 2024

थाना कोठीभार में एसपी ने चौकीदारों में बांटा कंबल

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज

एंकर – महराजगंज जिले के कोठीभार थाना परिसर में मंगलवार की दोपहर पुलिस कप्तान प्रदीप गुप्ता ने 124 चौकीदारों को कंबल वितरित किया। कम्बल पाकर चौकीदारों के चेहरे खिल उठे।

बी/ ओ- जिले के कोठीभार थाने में रविवार की दोपहर पहुंचे एसपी प्रदीप गुप्ता ने कड़ाके की पड़ रही ठंड को देखते हुई 124 चौकीदारों को कंबल वितरण किया , वितरण कार्यक्रम के उपरांत एसपी प्रदीप गुप्ता ने कहा कि नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले अपराधों की सूचना चौकीदारों के माध्यम से ही थाने तक पहुचती रहती है। अगर चौकीदार पूरी निष्ठा व लगन से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें तो नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है। इस कंबल वितरण कार्यक्रम में थानाध्यक्ष धनवीर सिंह, चौकी प्रभारी रणविजय वर्मा, अमित सिंह सहित अन्य पुलिकर्मी मौजूद रहे।

27160cookie-checkथाना कोठीभार में एसपी ने चौकीदारों में बांटा कंबल