October 12, 2024

महराजगंज, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानो के कल्याण एंव आय को दोगुनी करने की योजनाओ के तहत कृषि विभाग के तत्वाधान में ब्लाकवार किसान गोष्ठी का आयोजन

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज

कर कृषि,बागवानी,मत्स्य तथा पशुपालन की तकनीकि जानकारी दी जा रही है । इसके तहत 13 जनवरी को ब्लाक परतावल,मिठौरा,सिसवा एंव फरेन्दा के परिसर में गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा । गोष्ठी में यह किसानो को जैविक,आर्गेनिक खेती की कृषि वैज्ञानिको द्वारा तकनीकि जानकारी दी जायेगी ।उक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल ने दी है ।

27140cookie-checkमहराजगंज, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानो के कल्याण एंव आय को दोगुनी करने की योजनाओ के तहत कृषि विभाग के तत्वाधान में ब्लाकवार किसान गोष्ठी का आयोजन