November 30, 2024

*थाना हैदरगंज पुलिस ने चोरी में वांछित अभियुक्त को किये गिरफ्तार,चोरी का सामान बरामद*

Spread the love

अमिट रेखा अजय कुमार सिंह* 
  अयोध्या।उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकजनपद अयोध्या द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  क्षेत्राधिकारी बीकापुर महोदय के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार मिश्रा  थाना हैदरगंज अयोध्या व पुलिस टीम हैदरगंज द्वारा मु0अ0स0 51/2021  धारा 380/411 भादवि थाना हैदरगंज मे वांछित अभियुक्तगण 1.हैदर अब्बास पुत्र स्व. मुमताज अली 2.पठान अली पुत्र जाफर अली नि0गण खास भादी थाना शाहगंज जिला जौनपुर को भोपाडुहिया बार्डर से  दिनांक 17.3.2021 गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा

49650cookie-check*थाना हैदरगंज पुलिस ने चोरी में वांछित अभियुक्त को किये गिरफ्तार,चोरी का सामान बरामद*