July 27, 2024

पाँच पुरुष सहित चार महिला देह व्यापार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार-10 मोबाइल फोन, 4460 रुपये नगद व अन्य वस्तुएं बरामद-

Spread the love

*अमिट रेखा अजय कुमार सिंह* अयोध्या।    दीपक कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद-अयोध्या महोदय द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं  पुलिस अधीक्षक नगर  विजयपाल सिंह के निर्देशन वसहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री पलाश बंसल के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 17.03.2021 को श्री रामकृष्ण चतुर्वेदी क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में श्रीमती निशा शुक्ला थाना प्रभारी ए0एच0टी0 एवं स्थानीय पुलिस के संयुक्त रुप से NGO की सूचना पर मोहल्ला अश्वनीपुरम कालोनी में छापा मारकर मकान स्वामिनी सहित चार महिला एवं पाँच पुरुष को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।           उल्लेखनीय है कि दिनांक 17.03.2021 को फ्रीडम फर्म NGO के सहनिदेशक सन्तोषी देवी मय टीम द्वारा प्रभारी ए0एच0टी0 अयोध्या को सूचना दी गयी कि मोहल्ला अश्वनीपुरम कालोनी देवकाली थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या क्षेत्र में कुछ महिला व पुरुष द्वारा अनैतिक रुप से देह व्यापार किया जा रहा है। उक्त सूचना पर नोडल अधिकारी श्री रामकृष्ण चतुर्वेदी क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा उच्च अधिकारी द्वारा वार्ता कर जानकारी दी गयी तत्पश्चात थाना कोतवाली नगर पुलिस के संयुक्त रुप से कार्यवाही कर मोहल्ला अश्वनीपुरम कालोनी में छापा मारने की कार्यावाही की गयी तो कमरे के अन्दर से अभियुक्तगण 1.सुरेश पुत्र श्यामलाल निवासी चमरटोलिया वजीरगंज थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या 2. शोएब अहमद पुत्र मोहम्मद अन्सार निवासी मुरावन टोला नाका थाना कोतवाली नगर अयोध्या 3. आशुतोष भारती पुत्र जितेन्द्र भारती निवासी मानपुर थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या 4. गोपाल भारती पुत्र शिवानन्द भारती निवासी लुत्फाबाद बछौली थाना बीकापुर जनपद अयोध्या 5. महेश कुमार वर्मा पुत्र रामधनी वर्मा निवासी परवर भारी थाना भीटी जिला अम्बेडकरनगर को चार महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध थाना कोतवाली नगर  पर मु0अ0सं0 169/2021 धारा 3/4/5/6/7 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम  पंजीकृत  कर आवश्यक विधिक कार्यावाही की जा रही है।

49680cookie-checkपाँच पुरुष सहित चार महिला देह व्यापार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार-10 मोबाइल फोन, 4460 रुपये नगद व अन्य वस्तुएं बरामद-