October 11, 2024

थाना घुघली पुलिस द्वारा 01 नफर वाछिंत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार कब्जे से चोरी की 06 अदद मोबाइल 05 अदद चार्जर व 01 अदद मोबाइल चिप बरामद।

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय

ब्यूरो चीफ महराजगंज

     अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने हेतु  पुलिस अधीक्षक महराजगंज  प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज  निवेश कटियार के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक-04.01.2021 को उ0नि0 अजीत कुमार तिवारी मय हमराहियान द्वारा जरिए मुखबीर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानिय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-216/2020 धारा-457,380,411,414 के वांछित अभियुक्त राजकुमार मद्धेशिया पुत्र स्व0 हरिहर प्रसाद मद्धेशिया निवासी-भुजौली थाना कोठीभार जनपद महराजगंज को बलहु धूस स्थित राज कम्यूनिकेशन से समय करीब 16.50 पुलिस हिरासत में लिया गया तथा अग्रीम विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया।

अभियुक्त का नाम पता-
1– राजकुमार मद्धेशिया पुत्र स्व0 हरिहर प्रसाद मद्धेशिया निवासी-भुजौली थाना कोठीभार जनपद महराजगंज (उम्र करीब 27 वर्ष)
बरामदगी- 06 अदद मोबाइल 05 अदद चार्जर व 01 अदद मोबाइल चिप
पुलिस टीम-
1.उ0नि0 अजीत कुमार तिवारी थाना घुघली जनपद महराजगंज
2.हे0 का0 विनोद कुमार राव थाना घुघली जनपद महराजगंज
3-का0 श्यामजी यादव थाना घुघली जनपद महराजगंज
4-का0 शैलेन्द्र मौर्या थाना घुघली जनपद महराजगजं

24350cookie-checkथाना घुघली पुलिस द्वारा 01 नफर वाछिंत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार कब्जे से चोरी की 06 अदद मोबाइल 05 अदद चार्जर व 01 अदद मोबाइल चिप बरामद।