November 22, 2024

थाई महाराजा के जन्मदिन पर भिक्षुओं ने की विशेष पूजा

Spread the love

 

थाई महाराजा के जन्मदिन पर भिक्षुओं ने की विशेष पूजा
अमिट रेखा/ शमसाद अंसारी कसया/ कुशीनगर
 कुशीनगर स्थित थाई मंदिर में थाईलैंड के महाराजा विजीरालांग कार्न रामा 10 वें के 72 वें जन्मदिन पर बौद्ध भिक्षुओं ने धम्म पाठ के साथ तथागत बुद्ध का पूजन अर्चन कर महाराजा के स्वस्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना की।रविवार की सुबह थाई मोनेस्ट्री के चीफ भन्ते डॉ पी सों पोंग के निर्देशन में थाई भन्ते पी सों क्रान के नेतृत्व में भिक्षुओं ने मुख्य महापरिनिर्वाण मन्दिर में तथागत बुद्ध की लेटी प्रतिमा का दर्शन पूजन किया और चीवर चढ़ाकर थाई महाराजा के दीर्घायु जीवन की कामना की। भिक्षुओं ने महापरिनिर्वाण मन्दिर परिसर की साफ सफाई की। थाई क्लिनिक में तीन दिन तक चलने वाले निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने करते हुए थाई महाराज के स्वस्थ्य जीवन की कामना की। आयोजित शिविर में डॉ बीएन सिंह, डॉ रंजीत व भारतेंदु ने दो सौ मरीजों की जांच कर दवा वितरित की। शाम को थाई मन्दिर में भिक्षु संघ द्वारा ने धम्म पाठ के साथ विशेष पूजा किया गया। सभी भिक्षुओं और अतिथियों का स्वागत और आभार भन्ते पी सों क्रान ने व्यक्त किया। संचालन अमिताभ त्रिपाठी ने किया। इस दौरान भिक्षु पी नरोंग, भन्ते पी पविन, भन्ते समित, भन्ते डॉ नन्द रतन, भन्ते महेंद्र, भन्ते नंदिका, भन्ते विमल कीर्ति, भन्ते विनय कीर्ति, भन्ते यशपाल, भन्ते आलोक, भन्ते गणपति, भन्ते उपाली, अम्बिकेश त्रिपाठी, ओमप्रकाश कुशवाहा, विवेक कुमार गोंड़, गौतम शर्मा, सभासद प्रभुनाथ सिंह, राजेश कुमार सिंह, विनोद कुमारजायसवाल, मुहम्मद हासिम आदि मौजूद रहे।
163830cookie-checkथाई महाराजा के जन्मदिन पर भिक्षुओं ने की विशेष पूजा