छात्रा को परेशान कर रहे शोहदों को पकड़ पुलिस के हवाले किया
अमिट रेखा/ शमसाद अंसारी कसया/ कुशीनगर
कुशीनगर पटहेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा को स्कूल से लौटने के दौरान बाइक सवार शोहदों में उसके साथ छेड़छाड़ करने के साथ उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे दोनों बाइक सवार मौके पर गिर गयेगांव के लोगों ने शोहदों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस शोहदों को थाने लाकर मामले की जांच में जुटी है।
थाना क्षेत्र एक गांव निवासी छात्रा को घर लौटते समय उसकी स्कूटी में बाइक सवार शोहदों ने टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार शोहदे व छात्रा वहीं गिर गए। उस दौरान छात्रा के परिवारीजनों व गांव के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। छात्रा के परिवारीजनों ने उन्हें कुछ देर के लिए बंधक बना पिटाई की। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें थाने ले आयी। इस सम्बंध में एसएसआई हरेराम सिंह यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है। कोई तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा
रही है।
More Stories
कुशीनगर में 3 कलयुगी बेटों ने ईंट से सिर कूंच बाप को उतारा मौत के घाट
पुत्र की कमजोरी का शिकार बन गया पिता लगा दी तरकुलवा थाने पर गुहार
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली