अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
स्थानीय नगर पंचायत घुघली में सफाई व्यवस्था राम भरोसे है।सफाई के नाम पर केवल कोरम पूरा किया जा रहा है।नगर पंचायत घुघली में नाली की सफाई हो या रात और सुबह में झाड़ू लगाने का कार्य हो,नगर पंचायत के सफाई कर्मी द्वारा केवल कोरम पूरा किया जा रहा है।नगर में कूड़ा उठाने वाले ट्रैक्टर ट्राली रख रखाव के अभाव में बिल्कुल जर्जर हो गया है।जो कभी भी दुघर्टना का कारण बन सकता हैं। यहां तक की जो नाली सफाई करने वाली मशीन है बिना उपयोग किए हुए ही जर्जर हो गया है ।इन्ही सबको लेकर नगर पंचायत के सभासदो द्वारा भूख हड़ताल भी किया गया कि घुघली नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अध्यक्षा द्वारा लूट खसोट व भ्रष्टाचार किया गया है और सरकारी रुपयों का बंदरबाट किया गया है जिसकी जांच उन सभासदो के समछ हो लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कोई जांच नही हुई।
More Stories
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा
कुशीनगर में परिवहन विभाग की मिली भगत से जालसाज फाइनेंसर की भरमार