December 26, 2024

स्वास्थ्य केंद्र महादेवा दुबे पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज

आज दिनांक 11/04/2021 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महादेवा दुबे पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में डॉ विशाल चतुर्वेदी, डॉ अनिरुद्ध पांडे, डॉ रत्नेश कुमार मौर्या, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक केशव शुक्ला, लैब टेक्नीशियन गौरी शंकर त्रिपाठी, अमित पांडे, अमित यादव, कमलेश कुमार, घनश्याम ,विद्या चौहान सविता मौर्या, रंजना यादव, अंकिता गुप्ता, किरण सिंह, एवं समस्त कर्मचारी मौजूद रहे, स्वास्थ शिविर में समस्त मरीजों का क्षय रोग की जांच एवं निक्षय पोषण योजना के तहत क्षयरोगियों को मिलने वाले प्रोत्साहन राशि ₹500 प्रतिमाह के बारे में जानकारी दी गई , कोविड-19 की जांच, स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शपथ दिलाया गया, मधुमेह रोग एवं समस्त रोगों की जांच की जा रही है

59140cookie-checkस्वास्थ्य केंद्र महादेवा दुबे पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन