July 26, 2024

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमारअमिट रेखा सुनील पांडेयब्यूरो

Spread the love

महराजगंज।उत्तर प्रदेश में होने पंचायत चुनाव मद्देनजर भारत नेपाल सीमा की संवेदनशीलता को देखते हुए गोरखपुर जोन अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार ने महाराजगंज जिले से सटी भारत-नेपाल की विभिन्न सीमाओं का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और भारत एवं नेपाल के सुरक्षा अधिकारियों से वार्ता कर सीमा पर आपसी तालमेल के जरिए सुरक्षा व्यवस्था और भी मजबूत करने के निर्देश दिए।वी/ओ- महाराजगंज पहुंचे गोरखपुर जोन के एडीजी भारत नेपाल की मुख्य सीमा सोनौली, खनुआ, परसामलिक एवं ठूठीबारी सीमा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नो मैंस लैंड पर तैनात एसएसबी, पुलिस एवं नेपाल के सुरक्षा अधिकारियों से सीमा पर होने वाली सुरक्षा संबंधी चुनौतियों की भी जानकारी ली। एडीजी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा संबंधी कई चुनौतियां हैं। आने वाले पंचायत चुनाव एवं 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों सहित आम जनमानस को विश्वास में लेकर आपसी तालमेल के जरिए काम करने की जरूरत है। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए इंटेलिजेंस को भी बढ़ावा देने पर बल देना होगा

48750cookie-checkसुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमारअमिट रेखा सुनील पांडेयब्यूरो