*अमिट रेखा अयोध्या*तारुन थाना क्षेत्र के तारडीह गांव में दुस्साहस दिखाते हुए अज्ञात चोरों ने मंगलवार को एक मकान में दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया। घर में घुसकर अज्ञात चोर नगदी सहित करीब दो लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात बटोर ले गए। जानकारी होने के बाद पीड़ित द्वारा तारुन थाने में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की है। गांव निवासी पीड़ित राजेश यादव ने बताया कि 16 मार्च मंगलवार को सुबह मकान में ताला बंद करके परिजन खेत में काम करने चले गए। दोपहर करीब 1 बजे जब घर वापस लौटे तो देखा कि घर के पीछे का दरवाजा खुला था। घर के अंदर रखा बॉक्स खुला था। कपड़े इधर-उधर बिखरे थे। बॉक्स के अंदर रखा पायजेब, सीकड़, झुमकी, झाला, मटर माला सहित अन्य सोने-चांदी के जेवरात तथा 9500 नगदी आदि सामान गायब मिला।
घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की घटना को दिया अंजाम

More Stories
आकाशीय बिजली गिरने से महिला की दर्दनाक मौत
गैर इरादतन हत्या में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आने वाले त्योहारो के मद्धेनज़र बघौचघाट थाने मे हुई पीस कमेटी की बैठक