November 22, 2024

स्थानीय पुलिस की लापरवाही से लगातार हो रही छिनैती, छिनैती से सहमे लोग

Spread the love

अमिट रेखा/आर.एन.पांडेय

तमकुहीराज/कुशीनगर। मंगलवार को देर रात तरया सुजान थाना क्षेत्र बहादुरपुर चौकी के बड़ी गंडक नहर पर छपरा अहिरौली गांव के निकट एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने रुदल यादव पुत्र सूचित यादव ग्राम लाछपुर तकिया बारी थाना गोपालपुर निवासी की मोटरसाइकिल एचएफ डिलक्स बीआर 28 टी 5765 सहित सात हजार रुपए छीन लिया। जिस संदर्भ मे पीड़ित ने पुलिस चौकी पर प्रार्थना पत्र दिया है। दूसरी घटना मे सुभावती देवी पत्नी लल्लन ग्राम बहादुरपुर निवासी ने इस आशय का प्रार्थना पत्र बहादुरपुर चौकी मे दिया है कि कल मै बैंक आफ बड़ौदा सलेमगढ़ से 25 हजार रुपए निकालकर घर आ रही थी कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग घेरकर उक्त पैसा छीन लिए।तीसरी घटना भी मंगलवार के देर रात की है। लक्ष्मण पुत्र सोमारी ग्राम मोरवन मठिया निवासी लतवांचट्टी बाजार से घर जा रहे थे कि ग्राम श्यामपट्टी से सामने बड़ी गंडक नहर पुल पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पांच हजार रुपये, मोबाईल, टार्च छीन लिया। पीड़ित लतवांचट्टी बाजार मे सब्जी विक्रेता है। चौथी घटना कमरुद्दीन पुत्र तसौवर ग्राम हफुआं चर्तुभुज निवासी के साथ हुई।जब रात मे सलेमगढ़ बाजार से अपने घर साईकिल से जारहा था कि मियां टोला हफुआं मार्ग पर टूटहे पुल पर बाईक सवार बदमाशों ने घेरकर जामातलाशी कर 2500 रुपए छीन लिया।उक्त व्यक्ति बदमाशों से उलझ गया तो बदमाशों ने उसे चाकू मार घायल कर दिया। जिसका ईलाज चल रहा है जो अभी खतरे से बाहर बताया जा रहा है। पांचवीं घटना एक दिन पूर्व की श्याम बिहारी पासवान ग्राम नैनुपहरु निवासी बैक से पंद्रह हजार रुपए निकाल कर घर जा रहे थे कि मोटरसाइकिल सवार उच्चकों ने फोरलेन पंप के निकट घेरकर पैसा छीन बिहार की ओर भाग गए। ताबड़तोड़ छिनैती की घटना से क्षेत्र मे दहसत है। बहादुरपुर चौकी पुलिस बदमाशों के छाय तक भी नही पंहुच रही। चौकी पर तैनात दिवान की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। जिससे पुलिस फिसड्डी साबित हो रही हैं। उक्त सभी घटनाओं में छिनैती के शिकार लोगों ने बहादुरपुर चौकी पर लिखित दिया है। पुलिस जांच मे जुटी है। चौकी प्रभारी धनंजय राय ने बताया कि पुलिस कार्रवाई मे जुटी है। शीघ्र घटना का अनावरण होगा।

72650cookie-checkस्थानीय पुलिस की लापरवाही से लगातार हो रही छिनैती, छिनैती से सहमे लोग