सरकारी अस्पताल धानी में आधुनिक सुविधाओं के मांग को लेकर डीएम से मिले समाज सेवी राहुल शर्मा
अमिट रेखा सुनील कुमार
ब्यूरो चीफ महराजगंज
महराजगंज : जनपद के फरेन्दा तहसील सभागार में जिला स्तरीय तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया ।जिसमें डीएम व एसपी ने लोगों की फरियाद सुनी वही समाज सेवी राहुल शर्मा ने डीएम से मिल कर समुदाय अस्पताल धानी में आधुनिक सुविधाओं को लेकर एक्स-रे मशीन डेन्टल मशीन की मांग की साथ ही धानी ब्लांक क्षेत्र के समस्याओं को भी अवगत कराया। वही इन सभी बातों को ध्यान मे लेते हुए जिलाधिकारी डाक्टर उज्जवल कुमार ने सभी समस्याओं के समाधान की बात कही। इस मौके पर राकेश सहानी ,अमन कनौजिया ,राजू ,शम्भु सहानी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
313200cookie-checkसरकारी अस्पताल धानी में आधुनिक सुविधाओं के मांग को लेकर डीएम से मिले समाज सेवी राहुल शर्मा
More Stories
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली