July 26, 2024

*सरिया चोर गिरोह का खुलासा माल सहित तीन चोर गिरफ्तार*

Spread the love

 अमिट रेखा शक्ति ओम सिंहखजनी गोरखपुर। क्षेत्राधिकारी  खजनी योगेंद्र  नारायण कृष्णा  ने चोरी का खुलासा करते हुए वताये कि थाना सिकरीगंज  दिनांक 20 /3/021को  ग्राम हर्रैडाड निर्मणाधीन सिक्सलेन एक्सप्रेसवे से चोरी का माल सहित तीन सातिर चोर गिरफ्तार  किया गया। श्रीनिवास राव परियोजना प्रबंधक इन्फ्राट्रेक प्राइवेट लिमिटेड गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे द्वारा अन्डरपास व कन्वर्ट बनाने के लिए कंपनी द्वारा दिए गए 190 .93 एमटी सरिया सटरिंग का सामान साईन विटस इन्डिया सव्रेस कुमार मिश्र व भुपेन्द्र कुमार मिश्र निवासी पुराना शहर बार्ड नंबर चार  दाउदनगर जिलाऔरंगाबाद बिहार के द्वारा चोरी से बेच देने के संबंध में तहरीर दिया जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 32 बटा 2021 धारा 379 406 आईपीसी पंजीकृत किया गया विवेचना के दौरान सक्क्ष संकलन करते हुए संबंधित श्रीवास्तव नरेंद्र सुपरवाइजर इंटरप्राइजेज लिमिटेड बिहार के द्वारा चोरी से बेचने की तहरीर देने पर  1-सुधाशु श्रीवास्तव सुपरवाइजर साईन बिटस इन्टरप्राइजेज लिमिटेड निवासी रघुनाथ थाना नटवार जीला रोहतक बिहार 2- मजीबुल्लाह पुत्र कुतुब बुल्लाह निवासी जादू पट्टी थाना सिकरीगंज  3- सूरज पुत्र सुरेंद्र गुप्ता निवासी बभनपुरा थाना सिकरीगंज को गिरफ्तार कर चोरी की सरिया लोहे के सटरिंग पलेट जिसकी कीमत साढे तीन लाख बताया गया मुः अः स्ं 32/21 धारा 379/406/411/413 भा.द.वि. के तहत  माल बरामद कर  जेल भेजा गया गिरफ्तार करने वली टीम  थानाध्यक्ष सिकरीगंज राजाराम उप निरीक्षक मनीष कुमार त्रिपाठी उप निरीक्षक रविंद्र कुमार दुबे  उप निरीक्षक रमेश चंद कुशवाहा  हेड कांस्टेबल प्रेम कुमार यादव  कांस्टेबल कृष्णकांत पाठक  कास्टवेल अरुण कुमार द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।

51420cookie-check*सरिया चोर गिरोह का खुलासा माल सहित तीन चोर गिरफ्तार*