October 4, 2024

*प्रेक्षागृह एव संस्कृति केंद्र का योगी आदित्यनाथ ने किया लोकार्पण*

Spread the love


अमिट रेखा शक्ति ओम सिंहखजनी गोरखपुर।गोरखपुर योगिराज बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह  एव संस्कृति केंद्र रामगण का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर  कमलों द्वारा किया गया। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सदर सांसद रवि किशन शुक्ल राज्यसभा सांसद जय प्रकाश निषाद, कैंपियरगंज के  विधायक फतेह बहादुर सिंह, खजनी के विधायक सन्त प्रसाद, पिपराइच के विधायक महेन्द्र पाल सिंह, ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह, चौरी चौरा के विधायक संगीता यादव, आईजी रेंज राजेश मोडक डी राव, मण्डलायुक्त जयंत नालिर्कर, डीएम के विजेन्द्र पांडियन, डीआईजी एसएसपी जोगिंदर कुमार, सदर तहसीलदार डॉ संजीव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारिय मौजूद रहे।

51400cookie-check*प्रेक्षागृह एव संस्कृति केंद्र का योगी आदित्यनाथ ने किया लोकार्पण*