*अमिट रेखा अयोध्या। हनुमानगढ़ी अयोध्या महंत राजू दास ने आग्रह किया है कि कड़े से कड़े कानून बनाने का कार्य किया जाए महंत ने कहा कि 2011 के पहले जो सार्वजनिक बने हुए हैं उनको रहने दिया जाए बाकी तोड़ दिया जाए सरकार से अपील करते हुए कहा की जो भी अतिक्रमण हैं वह 2011 के बाद उनको हटाया जाए सरकार का सराहनीय कार्य है लेकिन एक सामाजिक दृष्टिकोण से 2011 के पहले कोई भी ऐसा सामाजिक रोड पर नेशनल हाईवे जो सड़कें बन रहे हैं उस पर पूर्णता ध्यान दें जो वर्तमान में हो रही है सरकार से इस कार्य से आम जनमानस में काफी खुशी का माहौल भी रहेगा। किसी भी अराजक तत्वों को तोड़ना सरकार का नियम है।
514700cookie-checkमहंत राजू दास ने दिया साधुवाद, सरकार से किया अपील
More Stories
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा