इमरान अंसारी मेहरौना लार
अमिट रेखा
सर्दी का मौसम शुरू हो गया है ऐसे में स्वयं के साथ-साथ पशुओं को भी विशेष देखभाल करना बेहद जरूरी है सर्दी के मौसम में इन्हे सीत लगने की आशंका रहती है जिसके वजह से इनके स्वास्थ्य पर असर पड़ता है इतना ही नहीं ठंड के कारण उनके दूध उत्पादन की क्षमता भी प्रभावित होती है इसलिए पशुओं को ठंड से बचाने के लिए विशेष देखभाल करना जरूरी है रात में पशुशाला में उचित प्रबंध करके ठंडी हवा को रोकने के लिए बोरी से ढके ठंडी हवा के प्रभाव से पशु बीमार पड़ सकता सर्दी के दिनों में पशुओं को कुछ देर के लिए धूप में जरूर बांधे हालांकि बिना धूप के ठंडी हवा में बाहर निकालना उनके लिए उनके सेहत के लिए अच्छा नहीं है सर्दियों में पशुओ को अफरा होने की संभावना अधिक होती है इसलिए हरा चारा खिलाने से पहले सूखा चारा पहले खिलाएं पशुओं को रहने वाले स्थान को सूखा एवं स्वच्छ बनाए रखें पुआल या कोई नरम चीज डाल सकते हैं जो फर्स से गिला पन सूखने में सहायक हो गीलापन से संक्रमण होने की आशंका रहती है पशुओं को पानी ना तो अधिक ठंडा ना,,हीं अधिक गर्म पिलाए इस प्रकार से ठंड के मौसम में पशुओं की देखभाल किया जा सकता है।
सर्दी के मौसम में पशुओं की करें विशेष देखभाल
73800cookie-checkसर्दी के मौसम में पशुओं की करें विशेष देखभाल
More Stories
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई