November 21, 2024

सोशल मीडिया पर आचार संहिता समय की मांग

Spread the love

सोशल मीडिया पर आचार संहिता समय की मांग

  • -हिन्दी एवं पत्रकारिता विभाग द्वारा व्याख्यान का हुआ आयोजन

संवाददाता,गोरखपुर।दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हिन्दी एवं पत्रकारिता विभाग द्वारा मीडिया संवाद श्रृंखला के तहत एक व्याख्यान का आयोजन सोमवार को हिंदी विभाग में किया गया। सामाजिक विकास में संप्रेषण की भूमिका विषय पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय में पहली बार पत्रकारिता परिषद का गठन हुआ है, जो सराहनीय है। उन्होंने सोशल मीडिया के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान परिदृश्य में सोशल मीडिया के प्रयोग को देखते हुए उसपर एक निर्धारित आचार संहिता की व्यवस्था होनी चाहिए जिससे कि असलीलता एवं दुरपयोग से बचा जा सके। डॉ. सिंह ने कहा कि मैं इसी विश्विद्यालय का विद्यार्थी रहा हूँ और मैं आज भी अपने आप को विद्यार्थी के रूप में ही देख रहा हूँ। मुझे पत्रकारिता पर गर्व है। इसी पत्रकारिता ने एशिया के सबसे बड़े आवासीय विश्वविद्याल का जनसंपर्क अधिकारी बनाया है। कार्यक्रम में नवगठित पत्रकारिता परिषद कार्यकारिणी के सदस्यों को माला पहना कर स्वागत किया गया। हिंदी विभाग के वरिष्ठ आचार्य प्रो. अनिल राय ने कहा कि पत्रकारिता का क्षेत्र व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन ला सकता है। पत्रकारिता के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं। हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. दीपक प्रकाश त्यागी ने कहा कि मीडिया का क्षेत्र बेहद ही चुनौतियों से भरा हुआ है। यह क्षेत्र केवल रोजगार का अवसर ही नहीं देता बल्कि यह समाज की सेवा का प्रमुख भी माध्यम है। इसके पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत आराधना पाठक एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत निवेदिता चंद ने किया। स्वागत भाषण एवं विषय प्रवर्तन समन्वयक प्रो राजेश मल्ल ने किया। संचालन डॉ. राम नरेश राम एवं आभार ज्ञापन डॉ. रजनीश चतुर्वेदी ने किया।इस अवसर पर नवगठित पत्रकारिता परिषद कार्यकारिणी के साथ प्रो दीपक त्यागी, डॉ. राजेश सिंह, प्रो राजेश मल्ल, प्रो अनिल राय, डॉ. रजनीश चतुर्वेदी एवं अन्य सभी छात्र- छात्राएं एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

131180cookie-checkसोशल मीडिया पर आचार संहिता समय की मांग