September 7, 2024

समझौते की प्रति देने गए बूथ अध्यक्ष को हवालात में डाला

Spread the love

आर एन पांडेय/अमिट रेखा

तमकुहीराज। तमकुहीराज थाने में भाजपा के एक बूथ अध्यक्ष को विवाद का समझौता कराना मंहगा पड़ गया। समझौते की कापी थानेदार को देने गए बूथ अध्यक्ष को हवालात में डाल दिया गया। अपने कार्यकर्ता के साथ हुई इस घटना की जानकारी होने पर क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी थाने पर पहुंच कर जवाब सवाल करने लगे। जिसके बाद उन्हें छोड़ा गया। तमकुहीराज क्षेत्र के सरया खुर्द में रुपये के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में विवाद था। जिसमें एक पक्ष ने थाने में तहरीर देकर रुपये वापस कराने की मांग की थी। इसी बीच सरया खुर्द के भाजपा बूथ अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने दोनों पक्षों को बैठाकर मामले में समझौता करा दिया। उनका आरोप है कि जब वे समझौते की कापी देने थाने में गए तो उनसे रुपये की मांग की गई नहीं देने पर मामला थानेदार के पास गया। थानेदार ने पूछा कि तुम कौन हो। उन्होंने बताया कि मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं सरया खुर्द का बूथ अध्यक्ष भी हूं। परिचय जानकर थानेदार आग बबूला हो गए। और उन्हें हवालात में डलवा दिया।

इस घटना की जानकारी होने पर तमकुहीराज के मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह पटेल, तरयासुजान के मंडल अध्यक्ष आनंद मिश्र, भाजपा नेता केशव पांडेय, दीपक पांडेय, अशोक मिश्र, पारसनाथ पांडेय,रजनीश राय, सुरेंद्र राय, संजय मद्धेशिया, आरएन पांडेय आदि मौके पर पहुंच गए। यह लोग समझौता की कापी देने गए कार्यकर्ता के साथ थाने में हुए दुर्व्यवहार पर सवाल जवाब करने लगे। इसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ता को छोड़ दिया।

थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार राय का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है। वीरेंद्र पांडेय समझौते की कापी लेकर आए थे, कापी देने के बाद वह तुरंत चले गए।

122710cookie-checkसमझौते की प्रति देने गए बूथ अध्यक्ष को हवालात में डाला