अमिट रेखा
जटहा बजार संवाददाता
राज बरनवाल
जागरूकता बढ़ाने के लिए निकाली गई
स्कूल चलो रैली, जिसमें अभिभावकों से बच्चों का नामांकन परिषदीय स्कूलों में कराने के लिए अपील की गयी।
जटहा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत माघी कोठिलवा में स्थित उच्च प्रा.वि. माघी कोठिलवा पश्चिमी(सविलियन) से बुधवार को स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई, इसमें छात्र छात्राओं के साथ शिक्षकों ने विद्यालय से लेकर गांवों तक परिभ्रमण कर अभिभावकों से बच्चो का नामांकन कराने की अपील की।नन्हे मुन्हे बच्चो के द्वारा नारा लगाया गया कि आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरूर जायेंगे।
इसी क्रम में रामवृक्ष प्रसाद ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को योग्य नागरिक बनाता है, इस लिए 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चो का नामांकन सरकारी विद्यालय में कराए।
इस दौरान गांवों में अभिभावकों से सम्पर्क कर ,कोविड़ टीकाकरण/ जेई/ एईस एवं संचारी नियंत्रण के प्रति जन जागरूकता किया गया। कोविड के नए प्रारूप और मौसमी बीमारियों पर जानकारी दी गयी. इस दौरान विद्यालय के सभी अध्यापक गण मौजूद रहे।
More Stories
सम्मान के साथ पांचवी के छात्र-छात्राओं को किया गया विदाई
मदरसा में दस्तारबंदी का आयोजन हुआ संपन्न* *दीनी व दुनियावी तालीम के प्रति मुसलमानों को जागरूक किया जाए*
जटहां बाजार थाना परिसर में उप निरीक्षक सहित हेड कांस्टेबल की दिलाई गई शपथ