अमिट रेखा
राज बरनवाल
जटहा , कुशीनगर
जटहां बाजार थाना परिसर में थाना प्रभारी राजकुमार बरवार द्वारा समस्त स्टाफ के साथ मतदाता के अधिनियम के बारे में शपथ दिलाई उन्होंने बताया कि हमभारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।
1331200cookie-checkजटहां बाजार थाना परिसर में उप निरीक्षक सहित हेड कांस्टेबल की दिलाई गई शपथ
More Stories
सम्मान के साथ पांचवी के छात्र-छात्राओं को किया गया विदाई
मदरसा में दस्तारबंदी का आयोजन हुआ संपन्न* *दीनी व दुनियावी तालीम के प्रति मुसलमानों को जागरूक किया जाए*
ग्राम चौपाल कैंप के माध्यम से बैठक कर सुनी गई लोगों की समस्या