अमिट रेखा सुनील पांडेयब्यूरो महाराजगंज।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 की तारीखों की घोषणा के बाद भी जगह जगह प्रत्याशियों के होर्डिंग व पोस्टर लगे रहने पर सिंदुरिया पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से संग्यान मे लिया।थानाध्यक्ष के निर्देश पर सिंदुरिया पुलिस कर्मियों के साथ जगह जगह लगे होर्डिंग पोस्टर को उतारा गया।उन्होंने कहा कि आचार संहिता भी लागू हो गई है आचार संहिता लगने के बाद कोई भी राजनीतिक दल या उसके उम्मीदवार अपने क्षेत्र में बिना इजाजत के होर्डिंग और बैनर नहीं लगा सकेंगे। राजनीतिक दलों और नेताओं को चुनाव प्रचार में इस्तेमाल के लिए वाहनों की इजाजत लेनी होगी और रैली के लिए प्रशासन से इजाजत भी लेनी होगी। आचार संहिता लगते ही जिला प्रशासन भी एक्शन मोड मेें आ गया और जिले भर में होर्डिंग उतरवाने का काम शुरू करवा दिया गया है। पुलिस की निगरानी में सड़कों पर लगा होडिंग सिंदुरिया पुलिस लगे होर्डिंग उतरवाए गए इस दौरान सिंदुरिया थाना अध्यक्ष जय शंकर मिश्रा मय फोर्स,मौजूद रहे।
सिंदुरिया थाना क्षेत्र मे लगे होर्डिंग पोस्टर पुलिस प्रशासन ने हटवाया
563200cookie-checkसिंदुरिया थाना क्षेत्र मे लगे होर्डिंग पोस्टर पुलिस प्रशासन ने हटवाया
More Stories
सेखुई में सदस्यों द्वारा कार्यवाहक ग्राम प्रधान श्रीनिवास कुशवाहा को नामित किया गया
कुशीनगर में अबैध हॉस्पिटल का खेल जारी सी एम ओ के मार्गदर्शन में फल-फुल रहे डॉक्टर भारी
जनपद में पानी की किल्लत लोग परेशान